स्थाई और समान कल के लिए समाज में लैंगिक समानता जरूरी:

स्थानीय एसएन सिन्हा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान मेंअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय केप्रभारी प्राचार्य डॉ. उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एसएसकॉलेज जहानाबाद के शिक्षक एवं कर्मी भी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्यप्रो. उमाशंकर सिंह, डॉ. गिरिराजशर्मा, डॉ. अख्तर रोमानी,डॉ. शालिनी, डॉ. सिम्मी, नीलम कुमारी,प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलितकर किया।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस- 2022 की थीम 'जेंडर इक्वलिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो' है। इस थीम का अर्थ है कि एक स्थाई और समान कलके लिए समाज में लैंगिक समानता जरूरी है। महिला दिवस का इतिहास एक सदी से भीपुराना है। पहली बार वर्ष 1911 में मनाया गयाथा।

कार्यक्रम में उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए दर्शनशास्त्र की अध्यक्ष डॉ.शालिनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य हमारेसमाज में महिलाओं को सशक्त करना और उनकी आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक सहितविभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने और अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है।

उर्दू विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सिम्मी ने बताया कि आज भी कई देशों मेंलैंगिक समानता को लेकर काफी मतभेद है कई देशों में आज भी महिलाओं को पुरुषों केसमान अधिकार नहीं दिए गए हैं ऐसे में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्यदुनिया भर में लैंगिक समानता का संदेश फैलाना है।

नीलम कुमारी ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं कीउपलब्धियों और योगदान को चिन्हित करना और एक ऐसे समाज के निर्माण की दिशा में कामकरना है जो सभी लैंगिक पूर्वाग्रह रूढ़ियों, लैंगिक असमानता और भेदभाव से मुक्त हो।

मंच का संचालन डॉ. सिम्मी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गिरिराज शर्मा ने किया। इसअवसर पर एसएस कॉलेज के विनोद कुमार राय, प्रवीण दीपक, नीरज कुमार सहितडॉ. बबलू कुमार, शशिधर गुप्ता,अर्चना कुमारी, डॉ. राजकुमार मिश्र, पंकज कुमार सिंह, विजय कुमार, देवब्रत, राजेश सिन्हा, संतोष कुमार पाठक, शशिभूषण कुमार, रासनारायन भगत,मो. मिन्हाजुद्दीन अहमद, मो. अनवर हुसैन, राजीव नयन, विकाश कुमार,प्रह्लाद चंद्र मिश्र, सुनील कुमार मेहता, मो. शमीम, संटू कुमार,बिट्टू कुमार, आजाद कुमार, एनएसएस के स्वयंसेवकसुरजीत कुमार, सपना प्रिया,ईशा सिंह, मदीहा रिजवान, नेहा कुमारी, संजीव कुमार,आफ्शा परवीन, श्रुति पांडेय, रागिनी सिंह सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।


First Aid Training Programme organised by N.S.S

प्राथमिक उपचार से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन

 

स्थानीय एस एनसिंहा कॉलेज जहानाबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राथमिक उपचार सेसंबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का औपचारिक शुरुआत कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 उमाशंकर सिंह केद्वारा किया गया जिसमें उनके द्वारा दैनिक जीवन में प्राथमिक उपचार की महत्ता परप्रकाश डाला गया। तत्पश्चात डॉ0 अख्तर रूमानी ने प्राथमिक उपचार के अभाव में जीवन में होनेवाले गंभीर परिणाम के बारे में जानकारी दी। डॉ0 सुबोध कुमार झा ने प्राथमिक उपचार में  ससमय सार्थक निर्णय  की आवश्यकता के संबंध के बारे में जानकारी दी।

तत्पश्चात विराटइंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना के निर्देशक राजकुमार के नेतृत्व में आई टीम के सदस्यकफील अहमद तथा चंदन सहित  निदेशक नेप्राथमिक उपचार के विभिन्न आयाम यथा- प्राथमिक उपचार के उद्देश, प्राथमिक उपचारके नियम, व सिद्धांत, प्रथम सहायक केगुण, जिम्मेदारियां, चेतावनी वप्राथमिक उपचार किट के बारे में बताया। कालांतर में दम घुटना, डुबना, सांप काटने, जंतु द्वाराकाटने पर किए जाने वाले प्राथमिक उपचार के बारे मे विस्तार के बारे में बताया। जबव्यक्ति सांस लेना बंद कर दे उस परिस्थिति में पुनरूज्जीवन तकनीक का किस प्रकारप्रयोग किया जाता है करके दिखाया। यद्यपि इसमें मात्र 0 3%(तीन प्रतिशत) ठीकहोने के सफलता दर है फिर भी इसे अंतिम रूप में प्रयोग कर जीवन बचाने का प्रयासकरना चाहिए। आंखों का देखभाल के लिए छात्रों को बताया गया। छात्रों द्वारा  जिज्ञासापूर्ण पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दियाजिससे छात्र संतुष्ट हुए।

अंत में पारा-मेडिकल क्षेत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं कैरियर  संभावनाएं एवं रोजगार के अवसर के बारे मेंबताया।

कार्यक्रम में ओमप्रकाश वर्मा डॉ0 शशिधर गुप्ता, डॉ0 बबलू कुमार, डॉ0 सिमी, इंतखाब आलम, प्रमिला कुमारीएवं शिक्षकेतर कर्मियों में शशि भूषण कुमार प्रधान सहायक, श्री रास नारायणभगत लेखापाल, राजीव नयन, संजय कुमार, मोहम्मदमिनहाजुद्दीन, दीपक कुमार, रंजन कुमार, राजीव कुमार सिंह, अलबेला कुमार, विकाश कुमार, प्रीति कुमारीअंजनी कुमार, गौरव कुमार सिन्हा, मोहम्मद शमीम, आजाद कुमार, चंदन कुमार, रंजय कुमार, संटु कुमार, बिट्टू कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं शशिकांत कुमार निराला  इत्यादि उपस्थित रहें। पूर्ववर्ती छात्र, वर्तमान केअध्ययनरत इंटर एवं स्नातक  के छात्र वव्यवसायिक पाठ्यक्रम बीसीए,बीबीए एवं विलिसके लगभग 200 छात्र उपस्थितहुए जिसमें मनीष कुमार, सुरजीत कुमार, ऋषि कुमार, विकी कुमार, साक्षी कुमारी, सपना प्रियाइत्यादि सक्रिय रहे।


एसएन सिन्हा कॉलेज में सत्येंद्र नारायण सिन्हा की 105 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।

105वीं जयंती पर याद किये गए छोटे साहब


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, सफल राजनीतिज्ञ के सुनाम पर स्थापित स्थानीय एसएन सिन्हा कॉलेज में छोटे साहब के नाम से सुपरिचित बाबू सत्येंद्र नारायण सिन्हा की 105 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर म हाविद्यालय प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) उमाशंकर सिंह ने कहा कि आदरणीय सत्येन्द्र नारायण सिन्हा एक शानदार भारतीय राजनेता थे और बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। प्यार से लोग उन्हें छोटे साहब कहते थे। वे भारत के  स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, सांसद, शिक्षामंत्री तथा जेपी आंदोलन के स्तम्भ रहे हैं। युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत रहे सत्येंद्र बाबू ने अपने जीवनकाल में अनेक पदों को सुशोभित किया। सत्येंद्र नारायण सिन्हा का प्रारंभिक विद्यार्थी जीवन प्रयागराज में श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के सानिध्य में बीता और उनकी सहजता का व्यापक प्रभाव पड़ा।

वित्तेक्षक डॉ. सुबोध कुमार झा ने कहा कि छोटे साहब ने छठे और सातवें दशक में बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभायी। सत्येन्द्र बाबू 1961 में बिहार के शिक्षा मंत्री बने जो उप मुख्यमंत्री के हैसियत में थे। उन्होंने राजनीति के लिए मानवीय अनुभूतियों को तिलांजलि दे दी, शिक्षा मंत्री के रूप में शैक्षणिक सुधार किया, साथ ही मगध विश्वविद्यालय की स्थापना की। वे देश में अपनी सैद्धांतिक राजनीति के लिए चर्चित हुआ करते थे।

इस अवसर पर माल्यार्पण करने पहुंचे हम (से.) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह, जदयू के वरीय नेता संजय कुमार सिंह एवं जदयू के जिला सचिव कुंदन कुमार विमल ने कहा कि सत्येन्द्र बाबू ने बिहार के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई। अपने छह दशक के राजनीतिक जीवन में छोटे साहब ने कई मील के पत्थर स्थापित किए। युवाओं और छात्रों को राजनीति में आने के लिए प्रोत्साहित किया। सत्येन्द्र नारायण सिन्हा के प्रोत्साहन पर आपातकाल आन्दोलन से नितीश कुमार, नरेन्द्र सिंह, रामजतन सिन्हा, लालू प्रसाद यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, सुशील कुमार मोदी, रामविलास पासवान और सुबोधकान्त सहाय सरीखे तात्कालीन युवा नेता निकले।

इस अवसर पर डॉ. गिरिराज शर्मा, डॉ. नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो. ओम प्रकाश वर्मा, डॉ. शालिनी, डॉ. शशिधर गुप्ता, डॉ. बबलु कुमार, डॉ. अनिल कुमार सिंह, शशिभूषण कुमार, रासनारायण भगत, राजीव नयन, नीलम कुमारी, देवब्रत, ब्रजेश कुमार, प्रीति कुमारी, रामनाथ सिंह, गीता कुमारी, रंजन कुमार, राजीव कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अंजनी कुमार, विकाश कुमार, गौरव कुमार, संटू कुमार, निरंजन प्रसाद, चंदन कुमार, बिट्टू कुमार, आजाद कुमार इत्यादि उपस्थित होकर नमन किये।

हिंदी दिवस २०२२

हिंदी है तो हिन्द है 
आज दिनांक 14 /09/ 2022 को स्थानीय महाविद्यालय एस एन सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ0 अरुण कुमार रजक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का श्री गणेश हिंदी गीत 'भारत जननी ,एक ह्रदय हो'महाविद्यालय की छात्राएं  -रेणुका कुमारी ,नेहा कुमारी ,शिवानी एवं स्वाति के सस्वर पाठ से हुआ । हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ0 उमाशंकर सिंह द्वारा 'राष्ट्रीय एकता में हिंदी का योगदान' विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।
भाषण प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों का चयन हेतु निर्णायक मंडल का गठन किया गया जिसमें डॉ0 गिरिराज शर्मा, विभागाध्यक्ष (समाजशास्त्र) डॉ0 अख़्तर रोमानी विभागाध्यक्ष (इतिहास), ओम प्रकाश वर्मा विभागाध्यक्ष (अर्थशास्त्र), एवं डॉ0 अनिल कुमार सिंह, हिंदी विभाग सदस्य रुप में नामित हुए। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने निर्धारित पांच मिनट में उपयुक्त विषय पर अपना ववतत्व प्रस्तुत किया। जिस पर पूर्व निर्धारित मापदंड, विषय वस्तु, भाषा शैली, प्रस्तुति एवं निष्कर्ष के आधार पर चयनित किया गया जिसमें श्री राहुल कुमार, स्नातक कला-1 ने प्रथम, सुश्री सुप्रिया कुमारी, बीसीए-3 द्वितीय तथा सुश्री वीणा कुमारी, स्नातक कला-1  ने तृतीए स्थान प्राप्त किया। साथ ही रुचि कुमारी,  नीतीश कुमार, संदेश कुमार, प्रिंस कुमार, नंदिनी कुमारी इत्यादि को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी पुरस्कृत प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र ,पुस्तकें  प्राचार्य प्रोफेसर रजक एवं प्रो0 उमाशंकर सिंह ने संयुक्त रूप प्रदान किया । मंच संचालन का कार्यक्रम डॉ0 राजकुमार मिश्रा ने किया। हिंदी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ0 सुबोध कुमार झा, डॉ0 बबलू कुमार, प्रमिला कुमारी, गीता कुमारी, मंदाकिनी कुमारी, चंदन कुमार, सतेंद्र कुमार, पंकज कुमार, विजय कुमार, जन्मेंजय कुमार,मानसी , राजीव कुमारसिंह, कृष्ण कुमारअलवेला , विकाश कुमार, प्रीति कुमारी, उपेंद्र सिंह, सुनील कुमार मेहता, मो0 शमीम, ज्ञान रंजन,  ऋषि कुमार, विकी कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

OFFERED COURSES

Satyendra Narayan Sinha (S N Sinha) College, Jehanabad, a constituent unit of Magadh University, Bodh Gaya, imparts education up to honours level in three streams - Science, Arts, Commerce and Vocational Courses (B.C.A., B.B.M. and B.LIS.). In Science, honours level teaching is available in Mathematics, Physics, Chemistry, Botany and Zoology. In Arts, honours level education is provided in 10 subjects that include Hindi, English, Urdu, Pali, Political Science, History, Philosophy, Psychology, Economics and Sociology. In Commerce, honours level teaching is imparted in Accounts group.

Arts & Humanities

In Arts, honours level education is provided in 10 subjects that include Hindi, English, Urdu, Pali, Political Science, History, Philosophy, Psychology, Economics and Sociology.

Science

In Science, honours level teaching is available in Mathematics, Physics, Chemistry, Botany and Zoology.


Commerce

In Commerce, honours level teaching is imparted in Accounts group.



Vocational Courses

College offered vocational education in BCA, BBA and B.LIS courses.